Ranchi News: झारखंड के राज भवन में शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ट्रस्ट की गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं और संगठनात्मक ढांचे पर विस्तार से चर्चा हुई।
राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि झारखंड के गठन को 24 साल बीत चुके हैं, फिर भी ट्रस्ट का नाम “बिहार आई बैंक ट्रस्ट” है। उन्होंने इसे तत्काल बदलकर झारखंड से जोड़ने के लिए निर्देश दिए।
राज्यपाल ने ट्रस्टीज से कहा, “ट्रस्ट को बेहतर नेत्र उपचार सुविधाएं देकर समाज में अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए।” उन्होंने नेत्र रोगों के उपचार और नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
गंगवार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे बरेली में हर साल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं, जहां हजारों लोगों की मुफ्त आंखों की सर्जरी की जाती है।




