Ranchi News: रांची पुलिस ने थानों में लंबित मामलों और केस इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स (IO) की लापरवाही पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को DIG चंदन सिन्हा ने DSP और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग में सख्त निर्देश दिए कि लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए, अन्यथा केस IO के खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी, जिसमें निलंबन भी शामिल हो सकता है।
मीटिंग में DIG सिन्हा ने रांची के सभी थानों में लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि दर्जनों मामले महीनों से लटके हुए हैं।
कई संगीन मामलों, जैसे हत्या, लूट, और बलात्कार, में भी केस IO ने एक साल में कोई ठोस साक्ष्य जुटाने में विफल रहे, जिसके कारण आरोपी आसानी से जमानत पर रिहा हो गए।
इस लापरवाही पर DIG ने कड़ी नाराजगी जताई और कई थानेदारों को फटकार लगाई।