Jharkhand News: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और अखाड़ा समितियों के सुझावों पर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और अफवाहों को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और विभिन्न अखाड़ा समितियों के सुझावों के आधार पर साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस के रूट, लाइटिंग, एम्बुलेंस, और अखाड़ों के लाइसेंस की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा।
DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को बढ़ने से रोकने के लिए तुरंत अपने खलीफा, थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, या वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलूस समय पर शुरू और समाप्त हो, ताकि व्यवस्था बनी रहे।
साफ-सफाई, जुलूस रूट और लाइसेंस पर प्रशासन की विशेष व्यवस्था
पर्व के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी, और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी ताकि असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न कर सकें। बैठक में ग्रामीण SP प्रवीण पुष्कर, सिटी SP अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, ट्रैफिक SP, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, विभिन्न अखाड़ा समितियों, और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।