Ranchi News: नामकुम थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी और सिगरेट से दागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आजाद बस्ती निवासी इमरान अली उर्फ राजू पत्थलकुदवा के खिलाफ नामकुम थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि छह साल पहले उसका इमरान अली के साथ संबंध था, लेकिन उसके खराब चरित्र के कारण चार साल पहले उसने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बावजूद इमरान अपने दोस्तों के साथ उसे लगातार परेशान करता रहा। 9 अगस्त को पीड़िता अपनी बहन के साथ डोरंडा के नेपाल हाउस के पास एक मोमो दुकान पर खड़ी थी।
उसी दौरान इमरान अपने दोस्त जाउल हबीब के साथ वहां पहुंचा और छेड़खानी शुरू कर दी। जब दोनों बहनें घर लौट रही थीं, तब घाघरा के रिलायंस मॉल के पास इमरान ने पीड़िता को रोका और सिगरेट से दाग दिया। पीड़िता किसी तरह भागकर घर पहुंची। रात करीब 9 बजे इमरान फिर उसके घर पहुंचा और धमकी देने लगा।
नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर इमरान अली और उसके दोस्त जाउल हबीब के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। थानेदार ने कहा, “पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”




