झारखंड

झारखंड कांग्रेस ने कहा- राजभवन को राजनीति का अखाड़ा ना बनाये भाजपा

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा राजभवन को राजनीति का अखाड़ा ना बनाये।

पूर्व सरकार में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी था और अब ऐसे सभी मामले में एक-एक कर हो रही कार्रवाई से लोगों का ध्यान हटाने व जांच को प्रभावित करने की कोशिश ना करें।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि अवैध उत्खनन को लेकर राजभवन का दरवाजा खटखटाने वाले ये वही लोग है, जिनके शासनकान में शाह ब्रदर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया, लेकिन वे चुपचाप मामले को दबाने में लगे रहे।

प्रवक्ताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में निर्माण कार्य में किस तरह से सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ, यह राज्य की जनता ने देखा है।

अब जब कार्रवाई शुरू हुई, तो इधर-उधर की बात कर राजभवन का नाम लेकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker