झारखंड : तुम मुझे छोड़कर जा रही हो, मैं तुम्हें छोड़कर चला जाऊंगा ; फंदे से लटककर दे दी जान

0
229
Advertisement

बोकारो: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डूमरजोर स्थित सीधावाद में बुधवार को 38 वर्षीय संजय गोप ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

चास मुफस्सिल थानेदार सब इंस्पेक्टर सुभाष पासवान ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मंगलवार को युवक का पत्नी के साथ विवाद हुआ था।

पति से विवाद के बाद पत्नी दो मासूम बच्चों को लेकर मायके चली गई।

इस बीच बुधवार को दोपहर बाद युवक ने घर के अंदर फांसी लगा ली। उसकी इस हरकत को आसपास के लोगों ने देखा भी।

उसे रोकने का प्रयास भी किया परंतु उसपर आत्महत्या करने का जुनून सवार था। घटना के बाद पत्नी बच्चों के साथ ससुराल पहुंची है।

इधर, घटना के बाद पुलिस ने परिजनों के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने कहा कि अभी छानबीन चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।