Ranchi News: नगड़ी में रिम्स-2 मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन विवाद की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) में बड़ा फेरबदल किया गया है।
मुख्यालय वन DSP अमर पांडे को टीम से हटा दिया गया है और उनकी जगह सिटी DSP केवी रमन को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
DIG का बयान: रूटीन बदलाव
DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि SIT में समय-समय पर फेरबदल किया जाता है और यह बदलाव रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “यह कोई असाधारण कदम नहीं है। जांच को और प्रभावी बनाने के लिए ऐसे बदलाव जरूरी होते हैं।”
क्या है नगड़ी जमीन विवाद?
नगड़ी में RIMS -2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर स्थानीय आदिवासी किसानों का विरोध जारी है। किसानों का आरोप है कि उनकी उपजाऊ खेतिहर जमीन को बिना नोटिस के सरकार ने कब्जे में लिया है, जिससे उनकी आजीविका संकट में है।
नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान 24 अगस्त को “हल जोतो, रोपा रोपो” कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी शामिल होंगे।