Ranchi News: जमीन कारोबारी रमेश उरांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पत्नी से अवैध संबंध को लेकर शाहिद नाम के युनक ने उसकी चाकू मारकर हत्या की थी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए रमेश उरांव का हत्या आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी युवक को अपनी पत्नी और रमेश उरांव के बीच अवैध संबंध होने का शक था. इसी शक के चलते उसने रमेश की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.
गौरतलब है कि कांके थाना क्षेत्र के कांके डैम साइड अपराधियों ने बीते 19 मई को चाकू मारकर रमेश उरांव की हत्या कर दी थी.
Ranchi SSP ने SSP टीम का गठन किया था. गठित SIT टीम ने एक सप्ताह के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.