Jharkhand News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को एक विशेष सघन जांच अभियान चलाया। RPF पोस्ट रांची के डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर (DSC) पवन कुमार के निर्देश पर यह अभियान विस्फोटक पदार्थों की जांच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत संचालित किया गया। अभियान के दौरान RPF ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, यात्रियों के सामान, बैग, कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े वाहनों, और ट्रेनों की गहन तलाशी ली।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसर और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। RPF ने बयान जारी कर कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे सघन जांच अभियान चलाए जाएंगे।