झारखंड

पलामू में सड़कों पर उतरे SDO, पैदल मार्च कर बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़कर की कार्रवाई

मेदिनीनगर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. विजय शंकर सोमवार को सड़क पर उतरे।

पुलिसकर्मियों के साथ इन पदाधिकारियों ने छह मुहान से लेकर बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च किया।

इस दौरान दुकानें बंद पाई गई। वहीं कई लोग बिना जरूरत दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों से परिचालन करते नजर आए।

कुछ लोगों के पास ई- पास होने से उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि अधिकांश लोगों के पास न तो ई-पास था और न ही उन्हें घर से निकलने की कोई यथोचित कारण।

ऐसे लोगों को पकड़कर उनकी वाहनों को टाउन थाना में लगवाया गया।

साथ ही कई लोगों को डांट-फटकार लगाकर अगली बार गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।

पंचमुहान एवं मुख्य बाजार क्षेत्रों में लोगों की अनावश्यक भीड़ पायी गयी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सीख दी।

उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं जरूरत पडने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें।

बिना जरूरत निकलने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ ने भी लोगों को गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया।

एसडीओ ने माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को एक जगह भीड़ नहीं लगाने, बिना जरूरत घरों से नहीं निकलने या वाहनों की परिचालन नहीं करने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker