Jharkhand News: रांची जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में तपोवन मंदिर के समीप स्थित नदी में बुधवार, 2 जुलाई 2025 को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी में उफान आया, जिसके तेज बहाव में शव बहकर मंदिर के पास बने पुल के नीचे फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स (RIMS) अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति शव की पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव कहां से और कैसे बहकर आया। हाल के दिनों में झारखंड में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिसे इस घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।