झारखंड

कोविड टीकाकरण को लेकर खूंटी के हर पंचायत में दो-दो दलों का हुआ गठन

खूंटी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर प्रत्येक पंचायत में दो-दो दल गठित किये जा रहे हैं।

इनमें पहला दल संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान का कार्य करेगा और दल के सदस्य सहिया व आंगनवाड़ी सेविका होंगी।

इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडो में आंगनवाड़ी सेविका-सहयिकाओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।

साथ ही प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना जांच व टीकाकरण में प्रगति सुनिश्चित करने के सम्बंध में विचार.विमर्श किया गया।

मौके पर बिंदुवार उनके दायित्वों के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

बताया गया कि जिलांतर्गत कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को प्रारंभिक उपचार समय पर मुहैया हो, इस उद्देश्य से धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है।

इस दौरान रैट जांचए कोरोना संक्रमित होने पर स्वयं को दूसरों से आइसोलेट करनेए कोविड समुचित व्यवहार यथा मास्क पहननेए निरंतर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की बात कही गयी।

कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन को सूचित कर त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने पर जोर दिया।

बताया गया कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए।

टीके को लेकर फैलने वाली भ्रांतियों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा गया कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों में वैक्सीन वाली जगह पर दर्दए हल्का बुखारए वैक्सीन वाली जगह पर सूजन या उस जगह का लाल पड़ जाने जैसे लक्षण दिखाई देना आम है।

इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

इससे शरीर पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि कोविड टीकाकरण कोरोना वायरस से बचाव करने में कारगर है।

सहियाओं को अपने.अपने स्तर से टीकाकरण तथा कोविड जांच से संबंधित आवश्यक जानकारियों एवं इनके प्रति फैलने वाली भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

मौके पर एएनएम द्वारा टीकाकरण एवं कोविड टेस्टिंग को लेकर आमजनों में फैलने वाली भ्रांतियों के विषय में अवगत कराया गया।।

कोविड टीका सुरक्षित होने के साथ ही कारगर भी है। कोविड.19 से बचाव के निमित आप सभी टीके का दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

किसी भी तरह के भ्रम व भ्रांतियों पर विश्वास न करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker