Jharkhand News: रांची के कांके अंचल के मौजा रेंडो में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को जिला-स्तरीय टीम गठित कर मापी कराने का निर्देश दिया। समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान DC ने यह कार्रवाई सुनिश्चित की।
अवैध कब्जे पर सख्ती
DC मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट किया कि यदि मापी के बाद कब्जा अवैध पाया गया, तो भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई होगी। इसमें तीन से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।
जनता दरबार में शिकायतों का निपटारा
– विकलांग पेंशन: दस माइल, तुपुदाना निवासी छोटू महली ने जनता दरबार के माध्यम से स्वीकृत विकलांग पेंशन के लिए DC को पौधा भेंट कर आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने की मांग की, जिस पर DC ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
– जमीन से जुड़े विवाद: कांके अंचल में एक ही जमीन के लिए दो रसीद जारी होने और म्यूटेशन लंबित रहने की शिकायतें मिलीं। डीसी ने अंचल सर्वे अधिकारी (ASO) को तत्काल जांच और समाधान के निर्देश दिए।
– शिक्षा की समस्या: दूरदराज के गांवों में स्कूलों की दूरी को लेकर शिकायतें आईं, जिसके लिए DC ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
भू-माफियाओं पर नकेल
DC ने जनता दरबार में कांके अंचल के मौजा मदनपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने की कोशिश का भी उल्लेख किया। उन्होंने अंचल सर्वे अधिकारी को जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। DC ने नागरिकों से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और शिकायतों के लिए ‘अबुआ साथी’ व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर संपर्क करने की अपील की।