Jharkhand News: रांची पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सदस्यों, सूरज कुमार और सेजल खान, सहित चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़े गए सूरज (बिहार, रोहतास, करहगर) और सेजल (पुरानी रांची, नूर नगर) के पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर, 4.5 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हैं।
दूसरी कार्रवाई में रातू रोड के बिड़ला मैदान से विशाल मित्तल (रातू रोड, सेंट्रल बैंक लेन) और आरिफ इकबार (हिंदपीढ़ी, नाला रोड) को 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल और एक बाइक के साथ पकड़ा गया।
पुलिस की छापेमारी और खुलासा
SSP चंदन कुमार सिन्हा और सिटी SP राजकुमार मेहता ने बताया कि सूरज सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर नूर नगर के मो. अहसन जुनैद के घर ठहरा था। कोतवाली DSP प्रकाश सोय की अगुआई में पुलिस ने शुक्रवार सुबह छापेमारी कर सूरज और सेजल को पकड़ा।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों लंबे समय से सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेच रहे थे। उनके प्रेम संबंधों के कारण किसी को शक नहीं होता था। बरामद नकदी ड्रग्स की बिक्री से प्राप्त हुई थी।
होटवार जेल भेजे गए आरोपी
कोतवाली और सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को होटवार जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, सुखदेवनगर प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा उमेशचंद्र महतो, चंद्रमोहन बारला, डेली मार्केट थाना के जमादार बसंत महतो, सूर्यवंती उरांव और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।
पुलिस ने 16 मई को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम के पास 88.83 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गुंजन सिंह, दुर्गा सिंह, रंजन बैठा, सागर कुमार और अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया था। यह दूसरी बड़ी सफलता है।