School Bus Driver Suddenly Faints : रांची के रातू रोड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संत माइकल स्कूल (Saint Michael’s School) की बस का ड्राइवर चलते समय अचानक बेहोश हो गया।
इसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई।
कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त
अनियंत्रित बस की चपेट में कई बाइक और स्कूटी आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि बड़ी राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी स्कूली बच्चे या राहगीर को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बस तेज़ी से मुड़ी और वाहनों को टक्कर मारते हुए पोल से जा भिड़ी। तभी स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को स्टेयरिंग (Steering) पर बेहोशी की हालत में पाया और उसे तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया गया
घटना की जानकारी मिलते ही सुखदेवनगर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले गए।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि चालक अचानक बेहोश हो गया था। ड्राइवर का Medical जांच कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




