झारखंड

रिम्स के सर्जरी वार्ड से हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग गया कैदी, इसके बाद…

Jharkhand के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Government Hospital) RIMS की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है।

Prisoner Run Away from RIMS : Jharkhand के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Government Hospital) RIMS की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि RIMS के सर्जरी वार्ड (Surgery Ward) से कैदी श्याम किशोर चौधरी (32 वर्ष) हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग निकला।

आरोपी पलामू (Palamu) जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे 13 अप्रैल को डालटनगंज सदर अस्पताल (Daltonganj Sadar Hospital) से रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कैदी ने कील निगल लिया था। इस कारण 13 अप्रैल को उसके पेट का Operation हुआ था।

कैदी के भागने को लेकर बरियातू पुलिस ने श्याम किशोर चौधरी की सुरक्षा में तैनात हवलदार शनिचरवा उरांव ओर जीतलाल महतो की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

दोनों जवान पलामू जिला बल के हैं और दोनों ही कैदी को लेकर इलाज के लिए रिम्स पहुंचे थे।

आरोपी भागकर वापस अपने गांव तो नहीं पहुंचा। इस पर निगरानी रखने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) ने पलामू जिला की पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker