Homeक्राइमRanchi : होनेवाला दामाद ही निकला पिता-पुत्र का हत्यारा!

Ranchi : होनेवाला दामाद ही निकला पिता-पुत्र का हत्यारा!

Published on

spot_img

रांची : कल शाम राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित शिवालिक होटल में दोहरे हत्याकांड मामले (Double murder case) का पुलिस ने आज घटना के 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है।

इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिराफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम चंदन प्रसाद है जो मृतक (नागेश्वर मेहता) का होने वाला दामाद बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुख्य आरोपी चंदन (Main accused Chandan) के रूम से चाकू और खून से लथपथ कपड़ा मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाता था चंदन

चुटिया के शिवालिक होटल में पिता-पुत्र की हत्या के बाद मृतक नागेश्वर मेहता के होने वाले दामाद चंदन से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतक के परिवार वालों ने चंदन पर आरोप लगाया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। चंदन ने ससुर नागेश्वर मेहता से भी 1 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की थी, वहीं नागेश्वर मेहता के एक रिश्तेदार अशोक मेहता से भी उसने रांची रिम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की ठगी की थी।

मृतक नागेश्वर मेहता (Deceased Nageshwar Mehta) के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चंदन एक लड़की के साथ मिलकर रिम्स में स्वीपर और सुपरवाइजर के पद पर लोगों की तैनाती कराने के लिए हजारों रुपये की ठगी करता था।

चंदन ने नागेश्वर मेहता के परिजनों को भी ठगा

मृतक नागेश्वर मेहता के परिवार वालों से अब तक तीन लोगों से ठगी कर चुका था. मृतक नागेश्वर मेहता के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि होने वाले दामाद चंदन का आधार कार्ड भी फर्जी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि चंदन ने ही नागेश्वर मेहता और अभिषेक मेहता को खाने में बेहोशी दवा मिलाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस चंदन को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ कर रही है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल

मृतक नागेश्वर मेहता और उनके पुत्र अभिषेक मेहता की आज रिम्स में पोस्टमार्टम (Post Mortem In Rims) के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को आज सौंप दिया जाएगा।

इस घटना से शादी की खुशियों की जगह परिवार का माहौल मातम में बदल गया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में नागेश्वर मेहता ही इकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे। उनके चले जाने के बाद घर की आर्थिक दशा और भी दयनीय हो जाएंगी।

उन्होंने जिन सपनों को अपनी आंखों में सजाकर अपनी बिटिया का जीवन संवारने निकले थे, वह सपना चूर-चूर होकर रह गया है। परिवार वालों ने नेक-नियती से सोचकर शादी के लिए कदम बढ़ाया था, मगर बदनियती ने उन सब पर पानी फेर सब कुछ मटियामेट (Mattiamate) कर दिया है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...