झारखंड

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर रांची का बदला ट्रैफिक रूल, सुरक्षा के लिए भी…

Ranchi में रामनवमी की शोभायात्रा 17 और 18 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन में ट्रैफिक रूल (Traffic Rule) में बदलाव की सूचना दी है।

Ranchi Traffic During Ramnavmi : राजधानी Ranchi सहित पूरे Jharkhand में रामनवमी (Ramnavmi) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Ranchi में रामनवमी की शोभायात्रा 17 और 18 अप्रैल को निकाली जाएगी।

इसे लेकर जिला प्रशासन में ट्रैफिक रूल (Traffic Rule) में बदलाव की सूचना दी है।

सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर रांची में डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है।

इसमें रैफ, जिला बल, IRB के अलावा महिला पुलिस बल को भी शामिल किया गया है।

17 अप्रैल को में रोड में सभी वाहनों के परिचालन पर रोक

ट्रैफिक पुलिस ने 17 अप्रैल को निकाले वाली शोभायात्रा को लेकर भी मेन रोड (Main Road) में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा 17 अप्रैल सुबह 8 से 18 अप्रैल सुबह 4 बजे तक शहर में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है।

ट्रैफिक SP ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

शोभायात्रा को लेकर शहर के कई मार्गों का रूट बदला गया है।

17 अप्रैल को इस प्रकार किया गया है रूट डाइवर्ट

● किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक की तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से महावीर मंदिर चौक की तरफ समान रूप से वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

● SSP आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

● सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल जौक तक ही पहुंच सकेंगे। उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होगा।

● जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

● पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से किमश्नर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

● चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

● प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

● पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा

● SN गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

● चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

● कर्बला चौक से रतन पीपी आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

● चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

● राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

● पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

18 अप्रैल के लिए निर्धारित रूट

शहर में 18 अप्रैल को सुबह आठ से रात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक (No Entry) लगा दी गई है। सभी मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड (Ring Road) होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

अपर बाजार में सामान्य वाहनों की नो इंट्री

रांची में 16 अप्रैल शाम 4 से 17 अप्रैल 6 बजे पूर्वाह्न तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक की तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से महावीर मंदिर की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker