भारत

रियर एडमिरल तरुण सोबती ने पूर्वी नौसेना कमान के पूर्वी बेड़े की कमान संभाली

नई दिल्ली: रियर एडमिरल तरुण सोबती, वीएसएम, ने आज रीयर एडमिरल संजय वात्स्यायन, एवीएसएम, एनएम से पूर्वी नौसेना कमान की सोर्ड आर्म कहलाने वाली ईस्टर्न फ्लीट की कमान ग्रहण की।

पदभार ग्रहण करने का यह कार्यक्रम विशाखापत्तनम के नौसेना बेस में दिनांक 23 फरवरी को आयोजित एक शानदार समारोह में हुआ।

रियर एडमिरल तरुण सोबती को दिनांक 1 जुलाई 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया था और वह नौपरिवहन और दिशा के विशेषज्ञ हैं।

वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, Collège Interarmées de Défense, पेरिस, फ्रांस और कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुंबई के पूर्व छात्र हैं।

32 वर्षों के अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने आईएनएस कृपाण के नौपरिवहन अधिकारी, आईएनएस मैसूर के नौपरिवहन अधिकारी, आईएनएस विराट पर दिशा अधिकारी और मिसाइल विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया।

उनके समुद्री कमानों में मिसाइल पोत आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरा और मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता शामिल हैं, जिनमें वह कमीशनिंग कमान अधिकारी रहे।

उनकी प्रतिष्ठित स्टाफ और ऑपेरशनल नियुक्तियों में संयुक्त निदेशक स्टाफ रिक्वायरमेंट्स और नौसेना मुख्यालय में कार्मिक के संयुक्त निदेशक और लोकल वर्क अप टीम (ईस्ट) में कैप्टेन वर्क अप शामिल हैं।

उन्होंने मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में नौसेना अटैची के रूप में भी कार्य किया।

पूर्वी बेड़े की कमान संभालने से पहले फ्लैग ऑफिसर भारतीय नौसेना में अधिकारियों के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में डिप्टी कमांडेंट एवं चीफ इंस्ट्रक्टर थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker