झारखंड

Republic Day : रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

रांची: मोरहाबादी मैदान (Moharabadi Maidan) में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह (Republic Day Main Function) का मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) और SSP किशोर कौशल की देखरेख में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस (Republic day) पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस (Real Time Basis) पर दुहराया गया।

DC ने SSP के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट सलामी ली। परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए SSP ने आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिये गये।

आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया। बेहतर व्यवस्था के लिए उचित और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

Republic Day : रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल- Republic Day: Full dress rehearsal done at Morhabadi ground in Ranchi

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों (Deputation Officers) की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त और SSP की ओर से जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों (Deputation Officers) को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभायें, ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करें।

SSP ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को कई दिशा निर्देश दिए।

Republic Day : रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल- Republic Day: Full dress rehearsal done at Morhabadi ground in Ranchi

गणतंत्र दिवस समारोह में ये प्लाटून लेंगे हिस्सा

मोरहाबादी स्थित गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून परेड में शामिल होंगे। इनमें सेना, CRPF, ITBP, CISF, SSB, छत्तीसगढ़ पुलिस, झारखण्ड जगुआर, जैप-1,जैप-2, जैप-10, DAP (पुरुष),DAP (महिला),गृहरक्षा वाहिनी, NCC (ब्वॉयज) और NCC (गर्ल्स) शामिल है।

Republic Day : रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल- Republic Day: Full dress rehearsal done at Morhabadi ground in Ranchi

ये रहेंगे बैण्ड पार्टी

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 4 तरह के बैंड अपना डिस्प्ले देंगे । इनमें सेना का बैण्ड,

JAP-1 बैण्ड, JAP-10 बैण्ड और गृहरक्षा वाहिनी बैण्ड शामिल है।

वहीं, दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन SP शर्मा, मेजर, सेना, रांची (Ranchi) करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक(परिक्ष्यमान) अंकिता राय परेड का द्वितीय समादेशन करेंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker