क्राइमझारखंड

धनबाद की सलोनी ने राजेंद्र सरोवर में कूदकर दी जान, डॉक्टर ने कहा- डिप्रेशन में नहीं थी

धनबाद: जिले के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी की 23 साल की सलोनी ने बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में कूदकर जान दे दी। मामला गुरुवार की शाम 6 बजे का है।

पुलिस तालाब से बॉडी निकाल बरटांड़ के जालान अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत (Death) घोषित कर दिया गया।

शव को SNMMCH भेज दिया गया। पता चलने पर सदर थाने पहुंचे सलोनी के पिता रवींद्र साव ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएट थी, घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी।

कुछ दिनों से काफी परेशान थी। 7 दिनों से सोई नहीं थी।

गुरुवार की दोपहर में मनोचिकित्सक (Psychiatrist) Dr. शिल्पी कुमार से उसे दिखलाया था। घर आने पर दवा खाकर सो गई। शाम चार बजे जागी और घर से निकल गई। फिर उसकी मौत की (Death) ही खबर आई।

डॉक्टर ने कहा- डिप्रेशन में नहीं थी

सलोनी का इलाज करनेवाली डॉ शिल्पी कुमारी ने बताया कि उसने 7 दिनों से नहीं सोने की बात कही थी।

डिप्रेशन में (Depression) नहीं थी, पर कैरियर को लेकर परेशान जरूर थी। अभिभावकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

भाई ने की सलोनी की पहचान

रवींद्र साव को मनईटांड़ में राशन की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि देश शाम तक बेटी घर नहीं आई, तो उसे ढूंढना शुरू किया।

उनके बेटे को रेलवे स्टेशन पर बेकारबांध तालाब में किसी युवती की खुदकुशी की (Girl’s Suicide) खबर मिली।

वह बेकारबांध पहुंचा, तो सीढ़ियों पर पड़ी चप्पल से बहन की पहचान की। उसने फोन से पिता को खबर दी, उसके बाद वे थाने पहुंचे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker