टेक्नोलॉजी

Samsung ने मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया कि सब रह गए दंग…

दुनिया की नामी-गिरामी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने मोबाइल मार्केट में धूम मचा दिया है। कंपनी ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपनी M-Series का नया Affordable Smartphone चुपचाप लॉन्च कर दिया है।

Samsung Galaxy M15 5G: दुनिया की नामी-गिरामी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने मोबाइल मार्केट में धूम मचा दिया है। कंपनी ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपनी M-Series का नया Affordable Smartphone चुपचाप लॉन्च कर दिया है।

नए Samsung Galaxy M15 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung का यह हैंडसेट 6000mAh बैटरी, 8 GB तक रैम और Android 13 जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Samsung ने मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया कि सब रह गए दंग… Samsung Galaxy M15 5G has 50MP rare triple rear camera setup Features like 6000mAh battery, up to 8 GB RAM and Android 13

Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को अभी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। फोन को ग्रे, डार्क ब्लू और Light Blue Color Option में लिया जा सकता है।

ऐसा लगता है कि नया Galaxy M15 5G पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए Galaxy A15 का ही रीब्रैंडेड वर्जन है।

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन के 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 19,499 रुपये और 256 GB स्टोरेज मॉडल को 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung ने मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया कि सब रह गए दंग… Samsung Galaxy M15 5G has 50MP rare triple rear camera setup Features like 6000mAh battery, up to 8 GB RAM and Android 13

Samsung के इस फोन में Octa-Core Chipset दिया गया है। हालांकि, अभी प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद के मुताबिक, फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है। हैंडसेट में 8 GB तक रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Galaxy M15 5G को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung ने मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया कि सब रह गए दंग… Samsung Galaxy M15 5G has 50MP rare triple rear camera setup Features like 6000mAh battery, up to 8 GB RAM and Android 13

कंपनी का कहना है कि बैटरी से 21 घंटे तक का Video प्लेबैक टाइम और 128 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज में मिल जाएगा। डिवाइस का डाइमेंशन 160. 1×76. 8×9. 3mm और वजन 217 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 5 Megapixel Secondary और 2 Megapixel Sensor मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Samsung ने मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया कि सब रह गए दंग… Samsung Galaxy M15 5G has 50MP rare triple rear camera setup Features like 6000mAh battery, up to 8 GB RAM and Android 13

कनेक्टिविटी के लिए Galaxy M15 5G में 5G, GPS, ग्लोना, Wi-Fi 802. 11a/b/g/n/ac, ब्लटूथ 5.3, 3.5 mm हेडफोन जैक और SUV टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और Virtual Proximity Sensor मिलते हैं। हैंडसेट में Fingerprint Sensor भी मिलता है। ये फीचर्स अन्य मोबाइल में रेयरली ही आपको मिलेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker