राममंदिर के लिए शिवसेना ने दी एक किलो की चांदी की ईंट

NEWS AROMA
#image_title

मुंबई: विधानपरिषद की उपाध्यक्ष व शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरहे ने कहा कि रविवार को पार्टी की ओर से राममंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंदगिरी महाराज को एक किलोग्राम चांदी की ईंट दी गई है। शिवसेना चाहती है राममंदिर का निर्माण भव्य व दिव्य हो, यह आम शिवसैनिक की भावना है।

नीलम गोरहे ने पुणे में रविवार को पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद भाजपा नेता अनायास इसका क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं जबकि भाजपा प्रवक्ता ने खुद लड़कियों का अपहरण करने की घोषणा सार्वजनिक मंच से की थी।

इस तरह राम कदम बदलकर रावण कर देना चाहिए। इसका कारण राम कदम का हर कार्य उनके नाम के अनुरुप न होकर रावण जैसा ही है।

नीलम गोरहे ने कहा कि बीड़ में प्रेमी ने प्रेमिका को एसिड व पेट्रोल छिडक़कर जिंदा जलाने की घटना विभत्स व खेदजनक है। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। इसलिए वह खुद गृहमंत्री अनिल देशमुख से चर्चा करेंगी।

- Advertisement -
Share This Article