Sonakshi Sinha ‘Nikita Roy’: सोनाक्षी सिन्हा की बहुप्रतीक्षित फिल्म निकिता रॉय की रिलीज को आखिरी क्षणों में टाल दिया गया है। पहले 27 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
मेकर्स ने यह फैसला काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म मां और अक्षय कुमार की मायथोलॉजिकल ड्रामा कन्नप्पा के साथ बॉक्स ऑफिस टकराव से बचने के लिए लिया है। अमर उजाला डिजिटल ने इस मामले पर ट्रेड एक्सपर्ट्स और एग्जिबिटर्स से बात कर उनकी राय जानी।
‘ऑडियंस में फिल्म की कोई पहचान नहीं’
एग्जिबिटर विषेक चौहान ने रिलीज टालने के फैसले को ‘समझदारी भरा’ बताया, लेकिन इसकी वजह साफ की। उन्होंने कहा, “जब एक ही दिन कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, तो छोटी फिल्में भीड़ में खो जाती हैं।
निकिता रॉय की ऑडियंस के बीच कोई पहचान ही नहीं है। इसका न तो कोई बड़ा प्रचार हुआ, न ही कोई बज बना। मैं खुद थिएटर मालिक हूं, और मुझे इस फिल्म की जानकारी पहली बार अब मिल रही है। जब थिएटर मालिकों तक खबर नहीं पहुंची, तो आम दर्शकों तक कैसे पहुंचेगी?”
‘थिएटर रिलीज सिर्फ OTT डील के लिए’
विषेक ने बताया कि ऐसी फिल्मों को थिएटर्स में लाने का मकसद अक्सर OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ डील पक्की करना होता है। “मेकर्स थिएटर्स में फिल्म रिलीज कर ‘हाजिरी’ लगाते हैं, ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसे खरीदें।
ऐसी फिल्में सीमित शोज में चलती हैं, बिना किसी बड़े प्रमोशन या दर्शकों की दिलचस्पी के। निकिता रॉय के लिए भी यही स्थिति दिख रही है।”
‘सोनाक्षी की फिल्म अब नॉन-इवेंट’
विषेक ने आगे कहा, “थिएटर मालिकों के लिए निकिता रॉय एक ‘नॉन-इवेंट’ है। इसका रिलीज होना या टलना ज्यादा फर्क नहीं डालता। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों को पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, और अब यह रुझान और कम हो गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि छोटी फिल्मों के शो कैंसिल होने से न दर्शकों को फर्क पड़ता है, न ही एग्जिबिटर्स को, क्योंकि ये फिल्में आमतौर पर एक-दो शो ही पाती हैं।
‘भीड़ में खोने से बेहतर नई तारीख’
ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने मेकर्स के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “जब कन्नप्पा और मां जैसी बड़ी फिल्में पहले से रिलीज के लिए तय हैं, तो स्क्रीन्स की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में छोटी या मिड-साइज फिल्मों को जगह मिलना मुश्किल होता है।
निकिता रॉय के मेकर्स ने भीड़ में फंसने के बजाय नई तारीख चुनकर सही किया। अगर सही समय पर रिलीज हो, तो ऐसी फिल्मों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिल सकता है।”
मेकर्स की घोषणा
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नई रिलीज तारीख की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “दोस्तों! हम कई फिल्मों की रिलीज और स्क्रीन की जंग के बीच फंस गए हैं।
अपने साथियों, डिस्ट्रीब्यूटर्स, और एग्जिबिटर्स की सलाह पर हमने फिल्म की रिलीज को 18 जुलाई 2025 तक टालने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकें। अब तक फिल्म को मिले प्यार के लिए धन्यवाद। थोड़ा और इंतजार करें, 18 जुलाई का इंतजार सार्थक होगा।”
जानें फिल्म के बारे में
निकिता रॉय एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश एस. सिन्हा ने किया है और स्क्रिप्ट पवन किरपलानी ने लिखी है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी जांचकर्ता की भूमिका में हैं, जो सुपरनैचुरल दावों को खारिज करती हैं और धोखाधड़ी का पर्दाफाश करती हैं।
उनके साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल, और सुहैल नय्यर अहम किरदारों में हैं। फिल्म मानवीय मन की गहराइयों, रहस्य, और सत्य-कल्पना के बीच की नाजुक रेखा को उजागर करती है।