Uncategorized

टेलर ने हेंस और विराट को पीछे छोड़ा

लंदन: न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

टेलर ने अब तक 107 टेस्ट मैचों में 45.76 की औसत से 7506 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 290 का है।

इस कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाये हैं।

वहीं विराट ने 91 टेस्ट मैचों में 52.37 की औसत से 7490 रन बनाए हैं जबकि हेंस ने 7487 रन रन बनाये हैं।

टेलर ने पिछली 16 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाये थे पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से उनकी लय वापस आ गयी है।

ऐसे में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते उनपर अंकुश लगाना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

कीवी बल्लेबाजों में टेलर ने सबसे ज्यादा 812 रन बनाए भारत के खिलाफ बनाए हैं।

जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक हैं हालांकि टेलर ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 2012 में शतक लगाया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker