Uncategorized

विवादों में रहे गिब्स के नाम हैं कई रिकार्ड

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के नाम कई रिकार्ड रहे हैं। वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

वहीं साल 2001 में गिब्स को एंटीगा के जॉली बीच रिसॉर्ट के एक रूम में मरिजुआना (गांजा) फूंकते हुए भी पकड़ा गया था।

गिब्स के कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एकदिवसीय इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक पीछा कर रिकार्ड बनाया था।

साल 2001 में शॉन पोलॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने गई थी। 11 मई की रात को गिब्स एंटीगा में गांजा फूंकते पकड़े गए थे।

गिब्स के साथ उनके साथी खिलाड़ी रोजर टेलेमाकस, पॉल एडम्स, जस्टिन कैंप और आंद्रे नेल भी थे

इसके बाद गिब्स समेत टीम के सभी सदस्यों पर जुर्माना लगाया गया था। हर्शल गिब्स फिक्सिंग के जाल में भी फंसे थे।

साल 2000 में हर्शल गिब्स को 6 महीने के लिए निलंबित किया गया था। गिब्स ने शराब के नशे में 12 मार्च 2006 को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में इतिहास बनाया था।

अफ्रीकी टीम ने वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। तब ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बना बनाये थे।

पर गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी।

गिब्स ने अपनी इस पारी में 21 चौके और 7 छक्के लगाये थे जबकि उस मैच के दौरान वह शराब के नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने वह पारी खेली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker