वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव, विशाखापत्तनम में हुई घटना

0
25
Advertisement

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर एक बार फिर पथराव (Stone Pelting) का मामला सामने आया है।

ये घटना आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में हुई है जहां अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। वाल्टेयर डिवीजन रेलवे (Waltair Division Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक, C-8 कोच की खिड़की की शीशा पथराव के चलते टूट गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव, विशाखापत्तनम में हुई घटना- Stones pelted again on Vande Bharat Express, incident in Visakhapatnam

वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने कहा, ‘Visakhapatnam से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5:45 बजे के बजाय 9:45 बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है क्योंकि अराजकतत्वों की ओर से पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है।’

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव, विशाखापत्तनम में हुई घटना- Stones pelted again on Vande Bharat Express, incident in Visakhapatnam