झारखंड

रेलवे ने जारी किया टाटानगर-पटना समर स्पेशल ट्रेन का संशोधित शेड्यूल, अब…

टाटानगर से वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन (Varanasi Summer Special Train) भी गया होकर अपडाउन करेगी।

Tata Nagar-Patna Summer Special Train : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) की ओर से टाटानगर-पटना समर स्पेशटाटानगर से वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन (Varanasi Summer Special Train) भी गया होकर अपडाउन करेगी।ल ट्रेन (Tata Nagar-Patna Summer Special Train) का संशोधित परिचालन शेड्यूल (Schedule) जारी किया गया है।

अब यह ट्रेन बिहार (Bihar) के गया, गोमो होकर चलेगी, ताकि पुरुषोत्तम, नीलांचल और राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में सीट नहीं मिलने पर लोग समर स्पेशल (Summer Special Train) में यात्रा कर सकें।

टाटानगर से वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन (Varanasi Summer Special Train) भी गया होकर अपडाउन करेगी।

कब से कब तक चलना है किस ट्रेन को

रेलवे के मुताबिक, टाटानगर-पटना के बीच में 27 अप्रैल से 29 जून तक समर स्पेशल ट्रेन 18 फेरा लगाएगी।

टाटानगर से वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी।

इधर, यात्रियों की भीड़ के कारण दुर्ग से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन का आदेश हुआ है।

यह ट्रेन राउरकेला से Hatia-Ranchi होकर चलेगी।

रेलवे जोन हावड़ा, संतरागाछी, शालीमार व खड़गपुर स्टेशन से भी टाटानगर होकर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker