झारखंड

पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने एयरटेल कंपनी में पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

Ranchi Cyber Criminals : अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने एयरटेल कंपनी में पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बिहार के पटना निवासी सुमित कुमार और नवादा का रहने वाला अभय रंजन शामिल है।

इनके पास से छह मोबाईल, 11 सिम कार्ड, सात डेविट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, 3600 रुपये नकद, एक चेकबुक, एक Laptop , मामले में शामिल वाट्सएप चार्ट बरामद किया गया है।

साइबर DSP नेहा बाला ने बताया कि CID की साइबर सेल को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली की साइबर अपराधी Airtel Company में पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर फर्जी नंबर से गूगल और न्यूज पेपर में प्रचार देकर ठगी करने का काम कर रहे हैं।

जब आम नागरिक प्रचार देखकर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं, तो कंपनी में जॉब के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो मांग लेते हैं।

इसके बाद ID Verification और रजिस्ट्रेशन पंजीकरण के नाम पर विभिन्न फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker