भारत

साल 2019 से अब तक राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले अरबों रुपये, आप भी जानिए…

देश के उद्योगों तथा कुछ लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) के जरिये राजनीतिक दलों को 1,27,69,08,93,000 रुपये दान में दे दिये।

Supreme Court on Electoral Bond: देश के उद्योगों तथा कुछ लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) के जरिये राजनीतिक दलों को 1,27,69,08,93,000 रुपये दान में दे दिये।

SBI से प्राप्त आंकड़े को अपनी Website पर सार्वजनिक किये

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से प्राप्त आंकड़े गुरुवार को अपनी Website पर सार्वजनिक किये।

इसके अनुसार, राजनीतिक दलों ने पांच साल में कुल 20,421 Electoral Bond भुनाये। इनमें 12,207 एक-एक करोड़ रुपये के; 5,366 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के; 2,526 एक-एक लाख रुपये के; 219 बॉन्ड 10-10 हजार रुपये के और 103 एक-एक हजार रुपये के थे।

सबसे ज्यादा 60,60,51,11,000 रुपये BJP की झोली में गये जो कुल राशि का लगभग आधा है। पार्टी ने एक करोड़ रुपये के 5,854 बॉन्ड और 10 लाख रुपये के 1,994 बॉन्ड भुनाये। उसने एक लाख और 10 हजार रुपये के अलावा 31 बॉन्ड एक-एक हजार रुपये के भी कैश कराये।

दूसरे नंबर पर TMC

दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 16,09,50,14,000 रुपये के 3,275 Electoral Bond भुनाये जिनमें 1.467 एक-एक करोड़ रुपये के और 1,384 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के थे।

कांग्रेस ने 14,21,86,50,000 करोड़ रुपये के 3.141 चुनावी बॉन्ड भुनाये, जिनमें 1.318 एक-एक करोड़ रुपये के और 958 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये के थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker