Latest Newsक्राइमहमला तो मुंबई में हुआ था, फिर तहव्वुर राणा को दिल्ली क्यों...

हमला तो मुंबई में हुआ था, फिर तहव्वुर राणा को दिल्ली क्यों लाया जा रहा?

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Tahawwur Rana, a key accused in the  Mumbai terror attacks : 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। जबकि हमला तो मुंबई में हुआ था। दिल्ली लाने की सबसे बड़ी वजह है NIA । यह मामला NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधीन है और उसका मुख्यालय दिल्ली में ही है।

26/11 मुंबई अटैक से जुड़े इस केस में एनआईए ने 2011 में दिल्ली की एक विशेष अदालत में तहव्वुर राणा और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके अलावा आतंकी तहव्वुर राणा के खिलाफ ट्रायल दिल्ली की NIA स्पेशल कोर्ट में चलने की संभावना है।

यहां पहले से ही इस मामले से जुड़े दस्तावेज और सबूत मौजूद हैं। दिल्ली में NIA की टीम तहव्वुर राणा की अदालत से हिरासत मांगेगी और फिर उससे पूछताछ होगी। तहव्वुर राणा से सच उगलवाने के लिए NIA ने एक टीम गठित की है।

इसमें दो इंस्पेक्टर जनरल (IG), एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) और एक पुलिस अधीक्षक (SP) की टीम तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी और आगे की कार्यवाई करेंगे। हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए एनआईए अधिकारियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए दिल्ली पुलिस की स्वाट टीम तैनात की जाएगी।

तीन महीने तक होगी पूछताछ

सूत्रों की मानें तो NIA ने अपनी चार्जशीट में तहव्वुर राणा को आरोपी बनाया है, जबकि मुंबई पुलिस की मूल चार्जशीट में वांटेड के रूप में उसका नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि दो-तीन महीने तक तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी। उसके बाद फिर उसे मुंबई भेज दिया जाएगा। मौजूदा वक्त में तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इसकी एक और वजह है कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए सबसे पहले एनआईए ही अमेरिका गई थी न कि मुंबई पुलिस।

हालांकि, पहली एफआईआर मुंबई पुलिस की ही थी। इसके अलावा, सुरक्षा और प्रशासनिक कारण भी है। तिहाड़ जेल में हाई-सिक्योरिटी व्यवस्था है। इसलिए आतंकी राणा को पहले दिल्ली लाया जा रहा है। यहां उससे पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी कोर्ट में पेशी

तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले NIA उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसके बाद उसे हेडक्वार्टर लाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण होगा। उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी। हो सकता है कि सुरक्षा कारणों से उसे वीडियो कॉफ्रेंसिंग से ही एनआईए मुख्यालय से पेश किया जाए।

इसके अलावा खुद कमिश्नर दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। कई लेयर सिक्योरिटी लगाई जा रही है। आतंकी राणा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्वात कमांडो के सुरक्षा घेरे में जायेगा।

दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी।एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा। आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई। पटियाला कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया है।

कोर्ट में आज मीडिया की एंट्री बंद कर दी गई है। सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...