चीन से खतरे दूर करने पर फोकस को ले, चीनी प्रवक्ता ने इस तरह किया पलटवार…

चीन अंतरराष्ट्रीय न्याय व निर्पेक्षता (International Justice & Neutrality) की डटकर सुरक्षा करता है और वार्ता से मतभेद का समाधान करने का पक्षधर है

News Aroma Media
  • जोर देकर कहा, चीन उच्चस्तरीय खुलेपन पर शुरू से रहा है कायम
  • अंतरराष्ट्रीय न्याय और निरपेक्षता की चीन डटकर करता है सुरक्षा
  • विश्व समुदाय को किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय खतरे से सतर्क रहना जरूरी

बीजिंग : रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) ब्लिंकन (Blinken) ने 31 मई को मीडिया को बताया कि अमेरिका (America) और यूरोपीय संघ (EU) चीन (China) के प्रति मुकाबला, शीतयुद्ध या अलग होने का अनुसरण नहीं करते, बल्कि खतरे दूर करने पर Focus रखते हैं।

इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 जून को हुई प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि तथाकथित खतरे दूर करने पर विचार करते समय सब से पहले यह स्पष्ट करना है कि खतरा वास्तव में क्या है।

चीन से खतरे दूर करने पर फोकस को ले, चीनी प्रवक्ता ने इस तरह किया पलटवार… Take the focus on removing the threat from China, the Chinese spokesperson retaliated in this way…

चीन अंतरराष्ट्रीय न्याय व निर्पेक्षता की डटकर करता सुरक्षा

माओ निंग (Mao Ning) ने बल दिया कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन पर कायम रहकर विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए बाजारीकरण, कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण का वाणिज्य वातावरण तैयार करता है।

चीन पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक लाभ व साझी जीत का पालन कर विभिन्न देशों के साथ आर्थिक, व्यापारिक, वैज्ञानिक व तकनीकी, निवेश सहयोग करता है।

चीन अंतरराष्ट्रीय न्याय व निर्पेक्षता (International Justice & Neutrality) की डटकर सुरक्षा करता है और वार्ता से मतभेद का समाधान करने का पक्षधर है।

चीन से खतरे दूर करने पर फोकस को ले, चीनी प्रवक्ता ने इस तरह किया पलटवार… Take the focus on removing the threat from China, the Chinese spokesperson retaliated in this way…

 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसे खतरों से रहना है सतर्क

उन्होंने कहा कि विश्व के सामने असली खतरे, गुट मुकाबला व नया शीत युद्ध करना, दूसरे देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करना व क्षेत्रीय मुठभेड़ छेड़ना, आर्थिक, व्यापारिक व वैज्ञानिक तथा तकनीकी सवाल का राजनीतिकरण बनाना ,वैश्विक सप्लाई चेन बर्बाद करना, दूसरे को अपना आर्थिक व वित्तीय खतरे फैलाना और चक्रीय रूप से विश्व संपत्ति छीनना है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसे खतरों से सतर्क रहना और उन की रोकथाम करनी चाहिए।