महागामा थाना प्रभारी पर दंपती ने लगाया मारपीट का आरोप, बाबूलाल मरांडी ने…

0
27
Godda Thana
Advertisement

गोड्डा: किसी को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया जाए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जाए, यह पुलिस का अधिकार नहीं है, अगर कोई बड़े आपराधिक मामले का संदर्भ ना हो तो।

गोड्डा (Godda) जिले के महागामा (Mahagama) थाना प्रभारी पर एक दंपती ने मारपीट का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि एक पारिवारिक विवाद को लेकर पिंकी देवी और उनके पति प्रीतम भगत को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया।

इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित दंपती ने SP नाथु सिंह समेत उच्चस्थ पुलिस पदधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई है।

2 सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला है। कहा कि वर्तमान थाना प्रभारी के रहते मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

मामले का राजनीतिक एंगल भी आया सामने

इस मामले का राजनीतिक दंगल भी तुरंत सामने आ गया।

इस घटना पर BJP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है और पूरे मामले की जांच की मांग की है।

घटना 16 अप्रैल की बताई जाती है। प्रीतम भगत का कहना है कि थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने उन्हें लात जूते से पीटा।

उन्हें कई जगह चोटें भी आई। उधर, थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि प्रीतम भगत उर्फ टुनटुन के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है।

उल्टा प्रीतम भगत थाने में आकर भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था।