दूल्हे ने अपने पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लौट गई बारात

News Aroma Media

उत्तर प्रदेश: यूपी के चित्रकूट जिले की शिवरामपुर पुलिस चौकी इलाके के एक गांव की बेटी का विवाह (Marriage) कानपुर के बर्रा निवासी युवक के साथ तय हुआ था।

उसकी बारात नाचती-गाती लड़की के दरवाजे पर पहुंची थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन जयमाला के दौरान लड़की की खूबसूरती देख दूल्हा (Groom) उससे एक पल भी जुदा न होने का फैसला कर बैठा।

दूल्हे ने अपने पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौट गई बारात - The groom slapped his father, the bride refused to marry, the procession returned

पगफेरे के लिए राजी नहीं था दूल्हा

दरअसल, दूल्हे को यह बात पता थी कि उनके परिवार में शादी के 4-5 दिन बाद ही लड़की को उसके मायके वापस भेज दिया जाता है और फिर लंबे समय के बाद ही दोबारा दुल्हन अपने ससुराल आती है।

लड़के को यह बात काफी नागवार गुजर रही थी और वह मंडप से शादी की रस्मों (Rituals) के दौरान बार-बार कमरे में जाकर दुल्हन को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहा था।

दूल्हे ने अपने पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौट गई बारात - The groom slapped his father, the bride refused to marry, the procession returned

पिता ने अपने दूल्हे बेटे को जड़ा थप्पड़

शादी की रस्मों के दौरान बार-बार कमरे में जाना दूल्हे के पिता को काफी नागवार गुजरा और उन्होंने भरे मंडप में अपने बेटे को एक थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ खाने के बाद लड़के का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने भी बिना कुछ सोचे-समझे सबके सामने अपने पिता के गाल पर तमाचा जड़ दिया। थप्पड़ों की इस गूंज का दुल्हन के दिमाग पर बहुत विपरीत असर हुआ और उसने ऐसे परिवार में शादी करने से इनकार कर दिया।

पढ़ाई को लेकर पहले से ही परेशान थी दुल्हन

दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा कई बार उसके पास आया और कहा कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे। उसकी पढ़ाई पूरी करनी हो तो कानपुर यानी ससुराल से ही होगी, चित्रकूट से नहीं।

इस बात को लेकर लड़की पहले ही परेशान थी और उसके बाद थप्पड़बाजी से उसका दिल टूट गया और उसने शादी से इनकार कर दिया।

दूल्हे ने अपने पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौट गई बारात - The groom slapped his father, the bride refused to marry, the procession returned

बिना दुल्हन के लौटी बारात

दुल्हन के इस फैसले के बाद शादी की रस्में रोक दी गईं। शादी में हंगामे की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी रजोल नागर ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष कोई भी बात मानने को तैयार नहीं थे।

चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने अपने-अपने खर्च लौटाने की बात कही। दोनों के बीच लेन-देन का समझौता होने के बाद वर पक्ष बिना दुल्हन के ही लौट गई।

शुक्रवार को भी लौटी थी एक बारात

बता दें इससे पहले भी बीते शुक्रवार को यूपी के ही फिरोजाबाद जिले में एक दुल्हन ने दूल्हे के विकलांग होने की वजह से शादी ठुकरा दी थी। दुल्हन का कहना था, “मैं किसी भी हालत में शादी नहीं करूंगी।

लड़का बैठ नहीं पाता है.” जबकि दुल्हन की मां का कहना है कि उसका पति यानी कि दुल्हन का पिता शराब पीने का आदी है।

दूल्हे ने अपने पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौट गई बारात - The groom slapped his father, the bride refused to marry, the procession returned

हो सकता है लड़के पक्ष ने शराब पिलाकर इस शादी के लिए राजी करवा दिया हो। इस पूरे मामले में शिकोहाबाद थाना पुलिस ने कहा कि यह मामला संज्ञान में हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई (Action) की जाएगी‌

x