HomeUncategorizedबड़ी खबर! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को...

बड़ी खबर! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलेगा फायदा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: Central Government ने अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) ने केंद्र सरकार को महंगाई भत्ते की एक अतिरिक्त किस्त (Additional Installment) जारी करने की मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ातरी करने का फैसला किया है। शुक्रवार शाम को हुई Central Cabinet की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।

इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।- The increased dearness allowance will be applicable from this date, this decision has been taken after the meeting of the Union Cabinet held on Friday evening.

47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा

सरकार के मुताबिक, Cabinet ने शुक्रवार को एक जनवरी 2023 से Central Government के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है।

इससे 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को फायदा होगा। इस बढोतरी के बाद DA अब बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है।

इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।- The increased dearness allowance will be applicable from this date, this decision has been taken after the meeting of the Union Cabinet held on Friday evening.

मार्च के वेतन के साथ ही इसका भी भुगतान हो जाएगा

गौरतलब है कि AICPI-IW के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई का जोड़-घटाना (Addition and Subtraction) करके कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता दिया जाता है। यह हर छह माह में संशोधित (Revised) किया जाता है।

अब जबकि केंद्र सरकार ने जनवरी के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी (Increase) का एलान किया है। ऐसे में यह भत्ता एक जनवरी 2023 से ही लागू किया जाएगा।

ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को दो महीने का बकाया एरियर भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि मार्च के वेतन के साथ ही इसका भी भुगतान हो जाएगा।

इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।- The increased dearness allowance will be applicable from this date, this decision has been taken after the meeting of the Union Cabinet held on Friday evening.

साल में दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती

महंगाई भत्ता (DA) वेतन (Salary) का एक हिस्सा होता है। यह कर्मचारी के मूल वेतन यानी बेसिक का एक तय फीसदी होता है। महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देती है।

इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) पर आधारित महंगाई दर को बेस मानकर महंगाई भत्ता तय करती है।

इससे पहले 28 सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। साल में दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती है। यह समीक्षा जनवरी और जुलाई में होती है।

इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।- The increased dearness allowance will be applicable from this date, this decision has been taken after the meeting of the Union Cabinet held on Friday evening.

9.6 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा: अनुराग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि वैश्विक कारणों (Global Causes) के कारण गरीब जनता पर बोझ न पड़े इसके लिए 2022 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर 200 रुपए की Subsidy देने का निर्णय लिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय दामों (International Prices) में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इससे करीब 9.6 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।

इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।- The increased dearness allowance will be applicable from this date, this decision has been taken after the meeting of the Union Cabinet held on Friday evening.

40 लाख जूट के किसानों को फायदा मिलेगा: अनुराग

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने बताया कि पिछले वर्ष जूट का MSP 4,750 रुपए प्रति क्विंटल (Quintal) था, उसमें 300 रुपये की बढ़ोतरी (Increase) करके इसको 5,050 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

ये लगभग औसत उत्पाद लागत (Product Cost) में 63% मुनाफा देगा। इससे 40 लाख जूट के किसानों को फायदा मिलेगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...