झारखंड

CM के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के Video क्लिप की जांच करेगा न्यायिक आयोग, कार्मिक विभाग ने…

रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) के Video Clip की जांच एक सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा।

सरकार ने इस मामले की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की नियुक्ति कर दी है। इस संदर्भ में कार्मिक विभाग ने Notification जारी कर दिया है।

स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच जरूरी

सरकार का मानना है कि IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच (Free and Fair Investigation) जरूरी है।

इसलिए सरकार जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3 के तहत निहित शक्तियों (Powers) का प्रयोग करना उचित समझती है।

जांच आयोग (Commission of Inquiry) पूरे मामले कि जांच कर 6 माह के भीतर अपनी Report सौपेगी, जो जांच शुरू होने कि तारीख से माना जाएगा।

बता दें कि वीडियो क्लिप में Rajeev Arun Ekka एक निजी स्थान पर आधिकारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं,जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker