बोकारो में की थी मारपीट और छिनतई, इस तरह पकड़ा गया पटना के दानापुर में…

0
27
Arrest
Advertisement

बोकारो : एक युवक रॉकी कुमार ने 4 मार्च की सुबह Bokaro Steel Plant के DGM नवनीत कुमार के साथ मारपीट की थी।

मोबाइल और अंगूठी भी छीन लिया था। उसे सेक्टर (Sector) 4 थाना पुलिस ने पटना के दानापुर से अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।

पुलिस ने उसके पास से छीने गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

वारदात में शामिल दो साथियों का बताया नाम

रॉकी ने घटना में शामिल अपने 2 साथियों का भी नाम पुलिस को बताया है। उसने यह भी बताया कि अंगूठी एक दोस्त के पास रख दी है।

पुलिस दोनों साथियों की भी तलाश (Pursuit) कर रही है। थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद लगातार बोकारो पुलिस (Bokaro Police) की तकनीकी सेल मामले के खुलासे को लेकर प्रयास कर रही थी।

इसी बीच जानकारी मिली कि घटना में शामिल तीन युवकों में एक युवक बोकारो का रहने वाला है, जबकि उसके दो सहयोगी पटना के हैं।

पुलिस की टीम (Police Team) पटना जिले के दानापुर पहुंची तो रॉकी कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही (Spotter) पर अन्य दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है।