Thieves eye BCCL Pipeline : धनबाद जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोरों ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की संपत्ति को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
ताजा मामला BCCL के बरोरा एरिया-1 का है, जहां मन्द्रा और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई लोहे की पाइपलाइन को चोरों ने नुकसान पहुंचाया। यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है।
चोर पाइपलाइन चोरी करने में सफल तो नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने पाइप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके कारण सोमवार को पूरे इलाके में पानी की सप्लाई बाधित रही। पानी नहीं मिलने से मन्द्रा बस्ती के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही BCCL के अधिकारी और बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से डर का माहौल बना हुआ है।
लोगों ने BCCL प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जलापूर्ति जैसी जरूरी सेवाएं प्रभावित न हों।




