ऑटो

इस शख्स ने सस्ती Maruti Suzuki Dzire को बना दिया महंगी ओपन कंवर्टेबल कार, सोशल मीडिया पर वायरल

Maruti Suzuki Dzire : India में लोगों के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। आपने सड़कों पर कई तरह की कारों को देखा होगा।

ऐसे में इन दिनों Maruti Suzuki की Dzire Car काफी छाई हुई है।

हम यहां पर नई कार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि कंवर्टेबल कार (Convertible Car) की बात कर रहे हैं।

आपने कई बार देखा होगा कि लोग किसी पुरानी कार को बदलकर एकदम नई कार बना देते हैं।इस शख्स ने सस्ती Maruti Suzuki Dzire को बना दिया महंगी ओपन कंवर्टेबल कार, सोशल मीडिया पर वायरल This person made cheap Maruti Suzuki Dzire into expensive open convertible car, viral on social media

ऐसे में Maruti Suzuki Dzire का एक शानदार मॉडिफाई मॉडल (Modified Model) सामने आया है।

इस कार का Video सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी Viral हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कार में ऊपर छत नहीं है। कार के मालिक ने इस कार से रुफ को हटा दिया है।

Video देखकर पता लगता है कि ये कार एकदम नई है, क्योंकि कार पर किसी तरह का कोई नंबर नहीं है। कार को देखने वाला बस हैरान ही हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CL Bhanopiya (@clbh.anopiya)

कार की खासियत

Maruti Suzuki Dzire एक मशहूर सेडान कार है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एक नई पीढी की कार है।

इस कार को Modified करके एक खुली कार बना दिया गया है। आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक में ऐसी ओपन कारों को देखा जाता था।

इस शख्स ने सस्ती Maruti Suzuki Dzire को बना दिया महंगी ओपन कंवर्टेबल कार, सोशल मीडिया पर वायरल This person made cheap Maruti Suzuki Dzire into expensive open convertible car, viral on social media

Maruti Suzuki Dzire Convertible Car में रूफ को हटा दिया गया है। कार के मालिक ने डोर की तरफ से पिलर और रूफ हटा दी गई है।

इसके साथ ही दरवाजे वाले एरिया को फ्लैट कर दिया गया है। वहीं, कार की शाइन बढ़ाने के लिए इसमें एक क्रोम लेयर (Chrome Layer) का इस्तेमाल किया गया है।

इस कार को एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का बताया जा रहा है।इस शख्स ने सस्ती Maruti Suzuki Dzire को बना दिया महंगी ओपन कंवर्टेबल कार, सोशल मीडिया पर वायरल This person made cheap Maruti Suzuki Dzire into expensive open convertible car, viral on social media

कार की खूबियां

Maruti Suzuki Dzire CNG कार में 1197cc का इंजन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का डबल जेट इंजन (Double Jet Engine) मिलता है।

इतनी क्षमता पर ये 76bhp की ताकत और 98nm का टॉर्क (Torque) देती है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) दिया गया है।

दावा किया जाता है कि ये कार 32KM की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम (Exshowroom) कीमत 7.46 लाख रुपये है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker