Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में एक बार फिर वो जादू हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। कहते हैं न, किस्मत पलटते देर नहीं लगती, और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 18 अगस्त, 2025 के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे थे संजय देगामा, जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मजदूर हैं और मां मछली बेचती हैं। महीने में चंद रुपये कमाने वाले संजय अपनी पत्नी के साथ शो में पहुंचे और अपनी बुद्धिमानी व काबिलियत के दम पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि जीतकर लौटे। यह पल इतना खास था कि खुद अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।
50 लाख के सवाल पर अटके संजय, फिर भी बनाया रिकॉर्ड
क्या था वो सवाल, जिसने रोका संजय का सफर? इस लेटेस्ट एपिसोड में संजय देगामा ने ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ जीतकर हॉट सीट हासिल की और 25 लाख रुपये तक का सफर तय किया। लेकिन 50 लाख के सवाल पर वह अटक गए और शो छोड़ने का फैसला किया। आइए जानते हैं, क्या था वो सवाल जिसने संजय को रोका।
50 लाख का सवाल:
1973 में हैंस एन्गर्ट को हराकर कौन सा भारतीय खिलाड़ी विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचा था?
ऑप्शन्स:
A. चिरादीप मुखर्जी
B. गौरव मिश्रा
C. जयदीप मुखर्जी
D. नंदन बाल
संजय ने जवाब चुना- B. गौरव मिश्रा, जो गलत था। सही जवाब था C. जयदीप मुखर्जी। इसके बाद संजय 25 लाख रुपये लेकर घर लौटे, जो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था, क्योंकि उनके बैंक अकाउंट में पहले कभी 5 लाख रुपये भी नहीं थे।
25 लाख के सवाल में दिखाई सूझबूझ
संजय ने दिया ये सही जवाब
संजय ने 25 लाख रुपये जीतने के लिए एक मुश्किल सवाल का सही जवाब दिया। सवाल था:
किस इंजन की दक्षता बढ़ाने के लिए जर्मन इंजीनियर रुडोल्फ डीजल ने उस इंजन का आइडिया दिया, जिसका नाम अब उनके नाम पर है?
ऑप्शन्स:
A. कुन्यो
B. हाउश
C. ओटो
D. गॉटलिब
संजय ने सही जवाब दिया- C. ओटो, जिसने उन्हें 25 लाख रुपये दिलाए।