Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए बिजली विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है।
अब जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में बैलेंस पाजिटिव नहीं रहता और बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन अपने आप कट जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमैटिक है और हर दिन लागू की जा रही है।
इसका मकसद बकाया बिजली बिल की वसूली करना और उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करना है।
शनिवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई
शनिवार को रांची अंचल के अलग-अलग बिजली आपूर्ति प्रमंडलों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑटोमैटिक रूप से डिस्कनेक्ट किए गए। रांची केंद्रीय आपूर्ति प्रमंडल में 1165 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई।
कोकर क्षेत्र में 1331, डोरंडा में 853, रांची पश्चिमी में 921, रांची पूर्वी में 613 और न्यू कैपिटल क्षेत्र में 812 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बंद हुए। इन सभी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव पाया गया था।
व्यावसायिक उपभोक्ता भी चपेट में
इस कार्रवाई में केवल घरेलू उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। दुकानों, छोटे व्यवसायों और अन्य कमर्शियल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का भी स्मार्ट मीटर बैलेंस नेगेटिव होने पर कनेक्शन कट गया। इससे साफ है कि बिजली विभाग किसी भी तरह की छूट नहीं दे रहा है।
बकाया चुकाते ही फिर से चालू होगी बिजली
बिजली विभाग ने बताया कि जैसे ही उपभोक्ता अपने पूरे बकाया बिजली बिल (Electricity Bill) का भुगतान करते हैं, उनका कनेक्शन अपने आप दोबारा चालू हो जाता है।
इसके लिए अलग से किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। भुगतान होते ही सिस्टम से कनेक्शन रिस्टोर हो जाता है।
किश्त में भुगतान की सुविधा
जिन उपभोक्ताओं पर ज्यादा राशि बकाया है और जो एक साथ पूरा भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए भी राहत का रास्ता है।
ऐसे उपभोक्ता अपने क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर किश्त में भुगतान की सुविधा ले सकते हैं। इससे उन्हें धीरे-धीरे बकाया चुकाने का मौका मिलेगा और बिजली सेवा भी बहाल हो सकेगी।




