झारखंड

रांची के डोरंडा में निकली शोभा यात्रा, भक्तों ने लगाए श्री राम नाम के नारे

शोभायात्रा में भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र और बाजे-गाजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए भव्य तरीके से शोभायात्रा में शामिल हुए।

राँची : श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के के द्वारा प्रत्‍येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्‍य शोभायात्रा संध्‍या 7 बजे बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।

भव्य शोभायात्रा

इस शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा स्वयं कर रहे थे। शोभायात्रा में भक्त जय श्री राम का नारा लगाते हुए अस्त्र शस्त्र के साथ बाजे गाजे के साथ भव्य तरीके से शोभायात्रा में शामिल हुए। इस शोभायात्रा का मार्ग पहले ही निर्धारित कर लिया गया था। जो डोरण्डा के कुसई, कुम्हार टोली, तुलसी चौक से होकर एजी कॉलोनी, से निकलने वाली शोभायात्रा कठहल मोहल्ला, झंडा चौक बाजार मोहल्ला होते हुए यूनिश चौक पहुंची। वहीं से लोअर हिनू की शोभायात्रा मणिटोला, पत्थर रोड, जोधामंदिर, भवानीपुर के साथ में शामिल होकर काली मंदिर पहुँची। जो इन सभी जुलूस को सम्मिलित करते हुए मंदिर की ओर प्रस्थान कर मंदिर के पुजारी आशुतोष मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना किया गया।

Tuesday's grand procession taken out by Shri Mahavir Mandal Doranda Sangathan Samiti, devotees raised slogans of Shri Ram

समापन्‍न कि घोषणा

इस यात्रा के साथ में अखाड़े वाले अपनी पूरी टिम के साथ शिव मंदिर और महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करके इसके समापन्‍न कि घोषणा की। यह शोभायात्रा अपने मार्ग से होते हुए वापस अपने अखाड़े के पास पहुँची। अखाड़े के पास पहँचते ही सभी भक्तजनों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए अस्त्र शस्त्र को लहराते हुए प्रस्‍थान किए। इस यात्रा में बजरंग प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल के साथ सभी अखाड़ा के राम भक्त शामिल हुए।

Edited By : Bittu Kumar Singh

यह भी पढ़ें : रांची उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker