ऑटो

इस दीवाली ‘गदर मचाने’ की तैयारी में TVS Raider 125, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली: बाजार में एक से बढ़कर दो पहिया वाहन (Two Wheeler Bike) उतर रहे हैं। इसकी मांग भी जमकर हो रही है।

इसी कड़ी में TVS कंपनी भी अपनी जबरदस्त बाइक (TVS Raider 125) बाजार में लाने जा रही है।

TVS राइडर125सीसी (Rider125cc) की यह मोटरसाइकिल 19 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है।

TVS Motor Company ने घोषणा की है कि वह अपने MOTOVERSE प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

TVS Raider 125

रेडर सीरीज के लॉन्च के समय की गई

TVS Motor Company 19 अक्टूबर को अपने कम्यूटर ऑफरिंग रेडर 125 के अपडेटेड वर्जन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हालांकि कंपनी ने ज्यादा Information Share नहीं की है, लेकिन TVS रेडर के Instagram Hndeler को टीजर वीडियो (Teaser video) के साथ Update किया गया है।

TVS Raider 125

इस प्रकार कनेक्टेड वेरिएंट के बारे में कंपनी ने संकेत दिया है। 125cc मोटरसाइकिल के इस वेरिएंट की घोषणा सितंबर 2021 में रेडर सीरीज के लॉन्च के समय की गई थी।

TVS Raider 125

अत्याधुनिक फीचर्स के साथ तैयारी

DVS रेडर के इस वेरिएंट को कंपनी के SmartXonnect ब्लूटूथ मॉड्यूल और वॉयस असिस्ट फंक्शन से जोड़कर फायदा मिलेगा।

कनेक्टिविटी मॉड्यूल के साथ रेडर 125 के कनेक्टेड वेरिएंट को नेविगेशन, Incoming Call Alert और Messege Notification जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी। डिस्प्ले पर उपलब्ध अन्य जानकारी में टॉप स्पीड रिकॉर्डर, Fuel Economic और रेंज शामिल हैं।

TVS Raider 125

बॉडी-कलर्ड हेडलाइट मास्क के साथ कई बदलाव

कहा जा रहा है कि इसके डिजाइन में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। कनेक्टेड वैरिएंट स्टाइलिंग पर फोकस रहेगा।

जैसे इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED Headlight , Body Colour Highlight Mask, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, इंजन काउल, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और डुअल के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट -टोन फिनिश शामिल रहेंगे।

TVS Raider 125

कनेक्टेड वेरिएंट के लिए कलर पैलेट भी पहले जैसा रह सकता है।TVS रेडर 125 के मौजूदा वेरिएंट चार रंगों- स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फिएरी येलो में उपलब्ध हैं।

TVS Raider 125

ये हो सकती है मोटरसाइकिल की कीमत

कनेक्टेड वेरिएंट रेडर 125 रेंज में सबसे ऊपर होगा और इस तरह मौजूदा वर्जन की तुलना में प्रीमियम प्राइस टैग पर रिटेल होगा। उम्मीद है कि यह वेरिएंट 90,000 रुपये (X-Showroom) कीमत के करीब पहुंचेगा।

एक बार लॉन्च होने के बाद रेडर 125 कनेक्टेड वेरिएंट Indian Market में हीरो ग्लैमर एक्स-टेक और होंडा एसपी 125 को टक्कर देगी।

TVS Raider 125

चंद सेकंड में बाइक पकड़ लेगी रफ्तार

कनेक्टेड वेरिएंट मौजूदा वेरिएंट के साथ 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन के साथ आएगा।

फाइव-स्पीड गियरबॉक्स (Five-Speed Gearbox) से जुड़ी मोटर 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

TVS Raider 125

इसके जरिए मोटर का 5.9 सेकंड में 0-60kmph तक स्पीड देने का दावा किया गया है, जबकि शीर्ष गति 99kmph पर आंकी गई है।

बता दें कि इस त्योहारी सीजन में जिन तरह से Bike को Market में उतारा जा रहा है, उसे लेकर हर कोई उत्साहित है। साथ ही नई Bike को खरीदने का भी क्रेज काफी बढ़ता रहा है।

TVS Raider 125

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker