Homeविदेशसंरा महासचिव ने लीबिया में शांति की अपील की

संरा महासचिव ने लीबिया में शांति की अपील की

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लीबिया में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करने वालों में शामिल फाती बशागा के साथ फोन पर बात की और दोनों पक्षों से शांति की अपील की।

गौरतलब है कि लीबिया में दिसंबर 2021 में संसदीय चुनाव होना था लेकिन वहां के चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी कानून में कुछ कमियों और प्रत्याशियों की अहर्ता के संबंध में चुनौतियां का हवाला देकर चुनाव स्थगित कर दिया था।

फरवरी 2022 में लीबिया के पूर्वी क्षेत्र में स्थित प्रतिनिधि सभा ने एक नये प्रधानमंत्री और सरकार को मनोनीत करने का मतदान किया जिसके बाद तीन मार्च को प्रतिनिधि सभा ने फाती बशागा के मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलायी।

लीबिया के अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार की अगुवाई कर रहे प्रधानमंत्री हामिद दबेबा ने लेकिन पद छोड़ने से इनकार कर दिया जिससे राजनीतिक टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। प्रधानमंत्री हामिद का कहना है कि वह सिर्फ निर्वाचित सरकार के लिये ही अपना पद छोड़ेंगे।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने संरा महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के हवाले से बताया कि महासचिव और बशागा ने लीबिया के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की।

गुटेरेस ने लीबिया में चल रहे राजनीतिक ध्रुवीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त की, जो लीबिया में बड़ी मुश्किल से आयी स्थिरिता के लिये बढ़ा जोखिम है।

दुजारिक ने कहा, महासचिव ने हिंसा, डराने-धमकाने और नफरत की भाषा के इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र की अस्वीकृति को दोहराते हुये सबको शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिये कहा।

गुटेरेस ने कहा कि मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिये एक सहमतिपूर्ण रास्ता खोजा जाना चाहिये और इसके लिये तत्काल बातचीत की आवश्यकता है । उन्होंने लीबिया के संरा की विशेष सलाहकार स्टेफनी विलियम्स द्वारा किये गये मध्यस्थता प्रयासों को अपना पूरा समर्थन दिया।

दुजारिक ने कहा कि गुटेरेस ने 5 मार्च को दबेबा के साथ एक फोन कॉल किया था। गुटेरेस ने ही दोनों कॉल किये थे प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया कि संरा महासचिव के शांति के आह्वान का मतलब यह नहीं है कि वह बशागा के प्रधानमंत्रित्व को मान्यता दे रहे हैं।

दुजारिक ने कहा,हम अन्य देशों को मान्यता देने वालों में नहीं हैं। महासचिव यह मानते हैं कि लीबिया में एक स्थिति उत्पन्न हो गयी है जहां दो प्रतिस्पर्धी दावे किये जा रहे हैं और इनसे समस्या शुरू होने का बड़ा खतरा है। वह स्टेफनी विलियम्स का इसी कारण समर्थन कर रहे हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि लीबिया वापस पीछे न जाये।

spot_img

Latest articles

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...

अरगोड़ा फ्लाइओवर का DPR तैयार, राउंड शेप में बनेगा, चारों दिशाओं को जोड़ेगा

Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से...

खबरें और भी हैं...

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...