झारखंड

रांची में अनोखी शादी, लाल जोड़े में दुल्हन और दूल्हे के हाथ में हथकड़ी

रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में रहने वाले जलेश्वर महतो ने वहीं की एक युवती के साथ कोर्ट में अनोखी शादी की। जहां दुल्हन लाल जोड़े में सजी थी और दूल्हे के हाथ में हथकड़ी थी। इस शादी की चर्चा लोगों के बीच आम हो गई है।

जमानत की शर्त शादी

दरअसल, जलेश्वर महतो ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था, इस सबध में टाटीसिलवे थाने में युवती ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

मामला कोर्ट पहुंचा, जहां आरोपी की ओर से जमानत के लिए आवेदन दिया गया।

ऐसे में अदालत ने आदेश दिया कि जिस युवती के साथ उसने दुष्कर्म किया है, यदि उसके साथ शादी कर ले तो उसे जमानत दे दी जाएगी।

इसके बाद ही युवती व आरोपी के परिवार ने निबंधन कार्यालय रांची में कोर्ट मैरेज का आवेदन दिया था।

दूल्हा News in Hindi, दूल्हा की लेटेस्ट न्यूज़, photos, videos | Zee News Hindi

आवेदन के एक माह की अवधि सोमवार को पूरी हुई तो दोनों परिवार निबंधन कार्यालय पहुंचे और वहां कोर्ट मैरेज की प्रक्रिया पूरी की।

इसके लिए जलेश्वर महतो को हथकड़ी के साथ जेल से निबंधन कार्यालय लाया गया था, इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक ने भी की है।

जिसकी लूटी अस्मत, उसी को बनाया जीवनसाथी

जलेश्वर महतो के परिवार को उम्मीद है कि शादी के बाद उसे जमानत मिल जायेगी और वह अपनी पत्नी के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता सकेगा।

कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने वाले अधिवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद कोर्ट में हुए करार के मुताबिक जलेश्वर ने उसी युवती को अपना जीवनसाथी चुनने का निर्णय लिया, जिसकी इज्जत से खेलने का आरोप उस पर लगा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker