Urban Election Fever Picks Up : नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) की घोषणा के साथ ही झारखंड के शहरी इलाकों में चुनावी माहौल साफ नजर आने लगा है।
आज यानी 29 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार अब आधिकारिक रूप से अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं। सड़कों, मोहल्लों और चाय की दुकानों तक चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वार्ड प्रतिनिधि को लेकर मंथन
नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने की होड़ शुरू हो चुकी है। हर वार्ड में यह सवाल गूंज रहा है कि इस बार जनता का प्रतिनिधि कौन बनेगा। आम लोग भी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
नामांकन के पहले दिन पर नजर
नामांकन के पहले दिन यह देखना अहम रहेगा कि कितने प्रत्याशी शुभ मुहूर्त के साथ अपना पर्चा दाखिल करते हैं। कई उम्मीदवार अपनी ताकत दिखाने के लिए समर्थकों के साथ पहुंच सकते हैं, जिससे शुरुआती दिन ही माहौल गर्म रहने की संभावना है।
पार्टियों की रणनीति पर्दे के पीछे
Municipal Elections भले ही गैर-दलीय होते हों, लेकिन राजनीतिक दलों की भूमिका कहीं न कहीं दिखती है। बड़ी पार्टियां फिलहाल ‘wait and watch’ की रणनीति अपनाए हुए हैं। अंदरखाने यह तय करने की कोशिश जारी है कि किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए। आने वाले दिनों में समर्थित प्रत्याशियों के नाम सामने आ सकते हैं।

जनता को लुभाने में जुटे दावेदार
नामांकन से पहले ही उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। कोई घर-घर जाकर संपर्क साध रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी छवि चमका रहा है।
विकास, साफ-सफाई, सड़क, पानी और बिजली जैसे मुद्दे अब चुनावी भाषणों का केंद्र बन चुके हैं।
48 निकाय, 1087 वार्ड में मुकाबला
झारखंड के 48 शहरी निकायों के 1087 वार्डों में यह चुनावी जंग लड़ी जानी है। नामांकन उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि उनकी राजनीतिक ताकत और जनसमर्थन की पहली बड़ी परीक्षा मानी जा रही है।
चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
नामांकन की शुरुआत: 29 जनवरी
नाम वापसी: 6 फरवरी
मतदान: 23 फरवरी
मतगणना/परिणाम: 27 फरवरी
छात्र नजरिया
एक छात्र के तौर पर देखा जाए तो यह चुनाव शहरी विकास के लिए काफी अहम है। सही प्रतिनिधि चुने जाने से शहरों की समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से हो सकता है। इसलिए जनता की भागीदारी और जागरूकता बेहद जरूरी है।




