US President Trump gave a stern warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास को सख्त लहजे में आखिरी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमास को गाजा में बंधकों को छोड़ने के लिए समझौते पर राजी हो जाना चाहिए। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “इजरायल मेरी शर्तों पर तैयार है। अब हमास को भी मानना होगा।”
‘यह आखिरी चेतावनी है!’
ट्रंप ने साफ कहा, “अगर हमास ने शर्तें नहीं मानीं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और मौका नहीं मिलेगा!” न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से पता चला है कि ट्रंप ने शनिवार को हमास के सामने नया युद्धविराम प्रस्ताव रखा है।
इस प्रस्ताव में हमास को पहले ही दिन बचे हुए 48 बंधकों को रिहा करना होगा। बदले में, इजरायल जेलों में बंद हजारों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। साथ ही, गाजा में युद्ध खत्म करने पर बातचीत होगी।
इजरायल कर रहा विचार, हमास का पुराना रुख
रॉयटर्स के अनुसार, एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि इजरायल ट्रंप के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है, लेकिन उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी।
रविवार को इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि अगर हमास बंधकों को छोड़ दे और हथियार डाल दे, तो गाजा में युद्ध खत्म हो सकता है। यह बयान उन्होंने यरुशलम में डेनमार्क के विदेश मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
वहीं, हमास ने एक दिन पहले ही अपना पुराना रुख दोहराया था। उसका कहना है कि वह तभी बंधकों को छोड़ेगा, जब इजरायल युद्ध खत्म करने और गाजा से अपनी सेना हटाने पर सहमत होगा।