मुंबई: ZEE TV के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ (Dance India Dance Super Moms) को अपने तीसरे सीजन का विनर (Winner) मिल गया है।
बीती रात हुए शो के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) में विनर का नाम सामने आया।
इस शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी को हरियाणा (Hariyana) की वर्षा बुमराह (Varsha Bumrah) ने अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रॉफी के साथ 7.5 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती है।
दिहाड़ी मजदूरी करती थी वर्षा
शो में आने से पहले वर्षा बुमराह दिहाड़ी मजदूरी (Daily Wage) करती थी। शो में आने के बाद से कोरियोग्राफर वर्तिका झा के साथ वर्षा ने अपने डांस को और भी बेहतरीन बनाया।
वह लगातार अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही थी ।
वर्षा के बाद साधना मिश्रा फर्स्ट (Sadhna Mishra) और सादिका खान (Sadika Khan) सेकेंड रनरअप रहीं ।
जय भानुशाली ने किया था हॉस्ट
‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ शो को बॉलीवुड एक्ट्रेसस भाग्यश्री (Bhagyashree), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने जज किया था।
इस शो की होस्ट (Host) जय भानुशाली (Jai Bhanushali) ने होस्ट किया।