ऑटो

Verge Motorcycles कंपनी ने लॉन्च की 71 लाख की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 563 KM का देगी रेंज

मुंबई: Finland की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) कंपनी Verge Motorcycles ने बेहद ही स्टाइलिश बाइक को लांच किया है।

कंपनी ने बाजार में लिमिटेड-रन मिका हक्किनन सिग्नेचर एडिशन (Limited-run Mika Hakkinen Signature Edition) को पेश किया है। ये एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है, जिसके केवल 100 यूनिट्स की ही बिक्री होगी।

शानदार लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल मोटर (Advanced Features and Powerful Motor) से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 80,000 यूरो (तकरीबन 71.48 लाख रुपये) तय की गई है। इसकी कीमत से ही आप इसकी खूबियों का अंदाजा लगा सकते हैं।

Verge Motorcycles कंपनी ने लॉन्च की 71 लाख की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 563 KM का देगी रेंज-Verge Motorcycles company launched an electric motorcycle worth 71 lakhs, will give a range of 563 KM

 

डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश दिया गया

दरअसल, वेरेगी ने फिनलैंड के दो बार के फार्मूला वन विजेता मिका हक्किनन (Mika Hakkinen) के साथ हाथ मिलाया है। मिका न केवल इस Brand में निवेश कर रहे हैं बल्कि इस Limited Rdition Bike  के डिजाइन में भी मदद की है। बाइक पर मिका का सिग्नेचर भी देखने को मिलता है, जो कि रेसिंग के फैंस के लिए किसी बेशकीमती Autograph से कम नहीं है।

बता दें कि, ये बाइक वेरेगी की TS Pro Motorcycle पर बेस्ड है, इतना ही नहीं मिक्का हक्किनेन एडिशन में डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन (Dark Gray and Silver Dual-Tone) फिनिश दिया गया है।

यह पेंट स्कीम उन मैकलेरन फॉर्मूला 1 Racecars की याद दिलाती है जिन्हें उन्होंने (मिक्का) 1998 और 1999 में जीता था। इस Bike का लुक ऐसा ही है कि आप देखते ही रह जाएंगे।

Verge Motorcycles कंपनी ने लॉन्च की 71 लाख की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 563 KM का देगी रेंज-Verge Motorcycles company launched an electric motorcycle worth 71 lakhs, will give a range of 563 KM

 

एक पतली फिल्म सिरेमिक कोटिंग से भी कवर किया गया

इसके Suspension को ब्लैक पेंट फीनिश दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स (Carbon Fiber Details) को इस तरह से उकेरा गया है जो कि Motor स्पोर्ट के इतिहास को अपने भीतर समेटे हुए है। सीट में दो अलग-अलग प्रकार के चमड़े यानी कि लैदर का इस्तेमाल किया गया है।

इतना ही नहीं मिक्का हक्किनन एडिशन को एक पतली फिल्म सिरेमिक कोटिंग (Ceramic Coating) से भी कवर किया गया है, जो कि बाइक के Body  को किसी भी प्रकार के स्क्रैच (खरोचों) से बचाते हैं।

मिक्का हक्किनन सिग्नेचर एडिशन (Mikka Hakkinen Signature Edition) की मोटर 20.2किलोवॉटप्रतिघंटा लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो Electric Motorcycle  को एक बार चार्ज करने पर 350 किमी की Range Cover करने सुविधा देती है।

Verge Motorcycles कंपनी ने लॉन्च की 71 लाख की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 563 KM का देगी रेंज-Verge Motorcycles company launched an electric motorcycle worth 71 lakhs, will give a range of 563 KM

 

फास्ट चार्ज करने में 35 मिनट का समय लेती है

बैटरी 25किलोवाट DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बाइक को फास्ट चार्ज करने में 35 मिनट का समय लेती है। इस Electric Bike का मोटर 136.78BHP की पावर और 1000 NM  का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकेंड में ही 60 मील यानी कि तकरीबन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) के तौर पर ये स्पीड काफी बेहतर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker