Gumla News: गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के असरो तेतरटोली में रविवार शाम करीब 4 बजे दो परिवारों के बीच झगड़े के दौरान बीचबचाव करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान और चालक को हल्की चोट लगी, और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना रविवार दोपहर की है, जब दयानंद गोप अपने खेत में गए और देखा कि देवानंद यादव की मुर्गी धान खा रही थी। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान देवानंद का छोटा भाई तिरथ यादव भी झगड़े में शामिल हो गया। दयानंद ने लाठी और हसुआ से हमला कर तिरथ को जख्मी कर दिया। घायल तिरथ को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद दयानंद ने खुद को एक घर में बंद कर लिया। जब पुलिस दयानंद को हिरासत में लेने पहुंची, तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में एक जवान और चालक को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
SDPO सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में एक जवान और चालक घायल हुए हैं और दोनों को छुट्टी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


